उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बढ़ा शारदा नदी का जलस्तर, बैराज से RED ALERT जारी

भारी बारिश के चलते शारदा बैराज से करीब 1 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

sharda river
शारदा नदी का जलस्तर

By

Published : Aug 13, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:00 PM IST

खटीमाः उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. शारदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए बनबसा शारदा बैराज पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही शारदा बैराज पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

चंपावत जिले में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले के सीमांत क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. गौर हो कि पर्वतीय क्षेत्रों में काली नदी के नाम से पुकारे जाने वाली इस नदी को मैदानी क्षेत्रों में शारदा नदी के नाम से जाना जाता है, जो हर साल मॉनसून में भारी तबाही मचाती है.

शारदा बैराज से RED ALERT जारी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, 82 सड़कें बंद, खोलने की जद्दोजहद तेज

इतना ही नहीं शारदा नदी के जलस्कर बढ़ने से इसके किनारे बसे आबादी क्षेत्र हमेशा खतरे की जद में रहता है. भारी बारिश के चलते नदी पूरी उफान पर बह रही है. जिसके मद्देनजर बनबसा स्थित शारदा बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःलाहौल स्पीति में पहाड़ दरककर नदी में समाया, पानी रुकने से 11 गांवों पर खतरा

वहीं, शारदा बैराज के अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में बैराज से करीब 1 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है. अगर पहाड़ों पर बारिश जारी रही तो यह और भी बढ़ सकता है. जिसके चलते शारदा बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जबकि, भारी वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details