खटीमाः उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. शारदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए बनबसा शारदा बैराज पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही शारदा बैराज पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.
चंपावत जिले में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले के सीमांत क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. गौर हो कि पर्वतीय क्षेत्रों में काली नदी के नाम से पुकारे जाने वाली इस नदी को मैदानी क्षेत्रों में शारदा नदी के नाम से जाना जाता है, जो हर साल मॉनसून में भारी तबाही मचाती है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, 82 सड़कें बंद, खोलने की जद्दोजहद तेज