उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण शारदा बैराज पर अलर्ट जारी - Sharda barrage

पहाड़ और मैदानी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए बैराज प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

Khatima
शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण शारदा बैराज पर अलर्ट जारी

By

Published : Jul 30, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 6:20 PM IST

खटीमा: विगत कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के चलते चंपावत जनपद के टनकपुर और बनबसा में बहने वाली शारदा नदी अपने पूरे उफान पर है. जिसके चलते बनबसा स्थित शारदा बैराज से अभी तक 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है. जिस कारण शारदा बराज पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया, साथ ही बराज से भारी वाहनों का आवागमन भी पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, शारदा बैराज से छोड़े जा रहे हैं पानी से पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर आदि जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण शारदा बैराज पर अलर्ट जारी

बता दें कि चंपावत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से शारदा नदी उफान पर है, ऐसे में शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. नदी का जलस्तर 1 लाख 10 हजार क्यूसेक तक पहुंचने पर बैराज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, बैराज से छोड़े जाने वाले पानी से उत्तराखंड व यूपी के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने बैराज के अधिकतर गेट खोल दिए हैं.

पढ़े-हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल

यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ बृजेश मौर्य ने बताया कि शारदा नदी का जलस्तर 1 लाख क्यूसेक होने पर बैराज पर रेड अलर्ट माना जाता है, उन्होंने बताया कि पहाड़ और मैदानी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए बैराज प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर समेत अन्य इलाकों में बाढ़ की संभावना है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details