खटीमा: विगत कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के चलते चंपावत जनपद के टनकपुर और बनबसा में बहने वाली शारदा नदी अपने पूरे उफान पर है. जिसके चलते बनबसा स्थित शारदा बैराज से अभी तक 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है. जिस कारण शारदा बराज पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया, साथ ही बराज से भारी वाहनों का आवागमन भी पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, शारदा बैराज से छोड़े जा रहे हैं पानी से पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर आदि जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.
बता दें कि चंपावत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से शारदा नदी उफान पर है, ऐसे में शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. नदी का जलस्तर 1 लाख 10 हजार क्यूसेक तक पहुंचने पर बैराज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, बैराज से छोड़े जाने वाले पानी से उत्तराखंड व यूपी के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने बैराज के अधिकतर गेट खोल दिए हैं.