सितारगंज: शक्तिकेंद्र सम्मेलन सप्ताह के तहत सितारगंज ब्लॉक के पंडरी गौरीखेड़ा शक्तिकेंद्र में आने वाले सात बूथों की कार्यकारिणी का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन को सम्बोधित करते भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खूब सिंह ‘विकल’ ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सत्ता के सहारे भारत को वैभवशाली राष्ट्र और समाज को समरस बनाना है. हमें गर्व है कि हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन सप्ताह मना रही है. सितारगंज के कृषि मंडी समिति सभागार में शक्ति केंद्र सम्मेलन सप्ताह के तहत पंडरी गौरीखेड़ा शक्तिकेंद्र में आने वाले सात बूथों की कार्यकारिणी का सफल सम्मेलन हुआ.