काशीपुर: गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा एसएसपी उधमसिंह नगर को हटाए जाने की मांग को लेकर किये गए हंगामे पर जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने मौजूदा जसपुर विधायक आदेश चौहान पर संगीन आरोप लगाए हैं. डॉ. सिंघल ने एसएसपी उधमसिंह नगर टीसी मंजूनाथ का बचाव किया.
उधमसिंह नगर SSP को मिला पूर्व MLA शैलेंद्र मोहन का साथ, आदेश चौहान के करीबियों को बताया असामाजिक कार्यों में लिप्त - पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल
जसपुर विधायक आदेश चौहान और एसएसपी उधमसिंह नगर विवाद मामले में पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल कूद पड़े हैं. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जसपुर विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मामले में एसएसपी का बचाव किया है. उन्होंने कहा एसएसपी अपना काम कर रहे हैं.
बता दें बीते वर्ष अगस्त माह में जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान द्वारा पैसों के लेनदेन को लेकर अपने आवास पर हुई पंचायत के दौरान गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपने गनर को हटाये जाने के घंटों बाद दूसरा गनर उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिले के एसएसपी पर सदन में गम्भीर आरोप लगाये थे. साथ ही उनके ट्रांसफर को लेकर विधायक आदेश चौहान ने मांग की थी. अब ये मामला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार इस मामले की गूंज गैरसैंण विधानसभा सत्र में भी गूंजी. इस पर जमकर हंगामा भी हुआ. अब इस मामले में जसपुर के ही पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल कूद पड़े हैं.
पढे़ं-Uttarakhand Board Exams 2023 कल से होंगे शुरू, ढाई लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं होंगे शामिल, केंद्रों के बाहर धारा 144
गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा एसएसपी उधमसिंह नगर को हटाए जाने की मांग को लेकर किये गए हंगामे पर जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने मौजूदा जसपुर विधायक आदेश चौहान पर संगीन आरोप लगाए हैं. डॉ. सिंघल ने एसएसपी उधमसिंह नगर टीसी मंजूनाथ का बचाव किया. जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा कि विधायक आदेश चौहान के करीबी व सहयोगी असामाजिक कार्यों में लिप्त हैं. जिला बदर लोग, जेल में गए लोग, अवैध खनन में लिप्त लोग विधायक के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो इन्हें परेशानी होती है. जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा एसएसपी न्याय का कार्य कर रहे हैं. विधायक आदेश चौहान पुलिस विभाग को अपने दबाब में लेना चाहते हैं.