काशीपुर:महादेवी वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर प्रयागराज इलाहाबाद में 26 मार्च को काशीपुर की शिक्षिका शगुफ्ता रहमान को महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. शगुफ्ता रहमान को यह सम्मान उनकी साहित्यिक सेवाओं में योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा.
पढ़ें-आयकर विभाग ने की 'विवाद से विश्वास' स्कीम की शुरुआत, लंबित मामलों का होगा निपटारा
प्रयागराज की संस्था गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने पत्र भेजकर शगुफ्ता रहमान को इसकी जानकारी दी है. शगुफ्ता रहमान सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका है. वह काफी समय से काव्य लेखन में भी सक्रिय हैं.
बता दें कि, यह सम्मान शगुफ्ता समेत सात कवयित्रियों को प्रदान किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के हाथों सभी को यह सम्मान दिया जाएगा.