उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में आम के बाग में कार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, एक रात की कीमत 10 हजार

उधमसिंह नगर जिले में देह व्यापार चलाने के लिए आम के बाग को अड्डा बनाया गया था. बाग के अंदर कार में सेक्स रैकेट चल रहा था. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने कार से तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अपने ग्राहकों से एक रात का 10 हजार रुपया चार्ज करते थे.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Sep 6, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 4:54 PM IST

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में इन दिनों देह व्यापार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर का है. यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आम के बगीचे में कार में अश्लील हरकत करते हुए तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनेशपुर तिराहे के पास (पंतनगर क्षेत्र) में आम के बाग में खड़ी कार स्विफ्ट डिजायर कार (UKO4X-1188) में कुछ अश्लील हरकत चल रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो कार में तीन युवतियों ओर दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गए. टीम ने सभी को हिरासत में लिया.

बाग में कार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट

पढ़ें-बेटे की बर्थडे पार्टी में प्रेमिका को देख हैवान बना शख्स, धारदार हथियार से काट दिया गला

इसके बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी एक टीम है. वे लोग होटलों में डिमांड पर लड़कियों को भेजते हैं और एक रात की कीमत दस हजार रुपए लेते हैं. इसके बाद इस पैसों को आपस में बांट लेते थे. एक रात के तीन-तीन हजार रुपए लड़कियों को दिये जाते थे. बाकि के सात हजार रुपए दोनों युवक अपने पास रख लेते थे.

आरोपियों ने बताया कि वे काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं. जहां भी ग्राहक ज्यादा पैसा दे देता था, वे वहीं चले जाते थे. वैसे अधिकांश नैनीताल, हल्द्वानी और रुद्रपुर में ही काम करते हैं. तीनों युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वे इन दोनों युवकों के साथ रहकर ही काम करती हैं. वे दोनों की इन तीनों लड़कियों के लिए ग्राहक लाते थे. इसीलिए जहां वे ले जाते थे, वहीं लड़कियां चली जाती थीं.

पढ़ें-ज्योति देवी आत्महत्या केसः बागेश्वर का राजेश देहरादून से गिरफ्तार, फेसबुक पर करता था तंग

युवकों ने बताया कि सोमवार को भी उन्हें एक ग्राहक का फोन आया था. लेकिन ग्राहक के आने से पहले उन्होंने भी लड़कियों से हजार रुपए में खुद के लिए उनसे बात की. इसके बाद वे कार में ही अश्लील हरकत करने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस को आरोपियों के पास कार के दस्तावेज नहीं मिले हैं. इसीलिए पुलिस ने कार को एमवी एक्ट के तहत कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रियासत अली निवासी पहाड़ गंज वार्ड नं 15 रुद्रपुर और विवेक बोस निवासी चन्दनगढ़ वार्ड नं 03 थाना दिनेशपुर बताया है. जबकि तीनों युवतियों में से एक यूपी के पीलीभीत और दो पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.

Last Updated : Sep 6, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details