उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल की फैक्ट्री से 35 क्विंटल प्लास्टिक के गिलास बरामद, काशीपुर में पॉलीथिन फैक्ट्री का भंडाफोड़ - उधमसिंह नगर छापा समाचार

उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के स्ट्रॉ, चम्मच, प्लेट, गिलास, थर्माकोल और थर्माकोल से बनी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन उधमसिंह नगर में इस प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सिडकुल पंतनगर में छापे में एक फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक के गिलास बनते मिले. जिला प्रशासन ने 35 क्विंटल प्लास्टिक के गिलास बरामद किए हैं. फैक्ट्री पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

sidcul pantnagar news
सिडकुल पंतनगर समाचार

By

Published : Dec 20, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:52 AM IST

रुद्रपुर: सिडकुल पंतनगर में अवैध रूप से प्लास्टिक के गिलास बनाने की शिकायत मिल रही थी. इस पर फैक्ट्री में जिला प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है. प्रशासन द्वारा मौके से 35 क्विंटल गिलास और कच्चा माल बरामद करते हुए 5 लाख का जुर्माना लगाया है. फैक्ट्री में प्लास्टिक के गिलास बनाने के लिए दो मशीनें लगाई गई थीं. दोनों मशीनों को सीज कर दिया गया है.

अवैध रूप से प्लास्टिक के गिलास बना रही सिडकुल पंतनगर स्थित फेक्ट्री के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के गिलास और कच्चे माल को जब्त करते हुए पांच लाख का चालाना किया है. साथ ही मशीन को सीज कर दिया है. दरअसल प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि एक इंडस्ट्री अवैध रूप से प्लास्टिक के गिलास का निर्माण कर रही है. इस पर टीम ने मौके पर पहुंची कर छापेमारी की. मौके पर टीम को 35 क्विंटल (3.5 टन) गिलास एवं कच्चा माल मिला. इस माल को नगर निगम द्वारा जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर गढ़वाल में प्लास्टिक मल्चिंग से बढ़ा ऑरिगेनो का उत्पादन, 50 प्रतिशत कम हुई लागत

वहीं टीम ने गिलास बनाने वाली दोनों मशीनों को सीज कर दिया है. साथ ही फैक्ट्री का पांच लाख का चालान भी किया गया है. प्रशासन की छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान मौके पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सिडकुल आरएम मनीष बिष्ट, नगर निगम की एसएनए राजू नबियाल सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही.

काशीपुर में प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र की सूर्या पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बाबरखेड़ा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ हुआ है. सूचना पाकर काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री 'संजीत शाह' को सील कर दिया है. इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि अगर दोबारा फैक्ट्री खोली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सूर्या चौकी प्रभारी एसआई राजेंद्र प्रसाद अपने साथी कांस्टेबल सुमित कुमार के साथ गश्त के दौरान बाबरखेड़ा पहुंचे. जहां पर सूचना मिली कि फैक्ट्री के अंदर प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाई जा रही है. एसआई ने फैक्ट्री स्वामी से कागजात मांगे तो स्वामी किसी भी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाया. जिसकी सूचना एसआई राजेंद्र प्रसाद ने काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह को दी. एसडीएम ने तहसीलदार यूसुफ अली को मौके पर भेजा. तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर संचालित फैक्ट्री का जायजा लिया. इस दौरान संचालित अवैध फैक्ट्री को सील किया गया. तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि मौके पर से 26 कट्टे पॉलीथीन बने हुए बरामद किये गये हैं. इसमें कुछ कट्टे दाने के भी थे. साथ ही तराजू, मशीन, पॉलीथीन के रोल व अन्य सामान को सील कर दिया गया. हालांकि, इस फैक्ट्री पर अक्टूबर महीने में भी सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है. जिसके बाद भी फैक्ट्री स्वामी दोबारा संचालित कर रहा था, जिसे सील कर दिया गया.

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details