रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मंगलवार 11 अप्रैल को घर में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने भी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग काफी विकराल हो चुकी थी. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
घर में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, हादसे में कई लोग घायल हुए
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां घर में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से घायल हो गए, जिनका जिला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया था, जिसकी वजह से स्थिति और भयावह हो गई थी. इस वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए थे, जिन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
पढ़ें-हेमेंद्र हत्याकांड: अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत
जानकारी के मुताबिक घर में जब आग लगी उस समय मकान मालिक स्वामी वीरपाल और उनकी पत्नी ड्यूटी गए हुए थे. उनके तीनों बच्चे स्कूल मे थे. इसीलिए कोई अनहोनी नहीं हुई. पड़ोसियों ने ही स्वामी वीरपाल के घर में सुबह करीब नौ बजे धुआं निकलते हुए देखा था. उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझान की कोशिश भी की, लेकिन तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे वो लोग भी घायल हो गए, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन घर संकरी गली होने से उन्हें भी मुसीबत का सामना करना पड़ा. वहीं, वीरपाल का पूरा घर राख में तब्दील हो गया.