उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर पुलिस चौकी बनी युद्ध का मैदान, दो पक्षों के खूनी संघर्ष में कई घायल - Rudrapur CO City Amit Kumar

पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच पुलिस चौकी में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं.

Rudrapur Fight between two sides
Rudrapur Fight between two sides

By

Published : Jul 17, 2021, 5:23 PM IST

रुद्रपुर:इंदिरा नगर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े. इसके बाद एक पक्ष शिकायत लेकर आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचा. जहां पर एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को देख चौकी पुलिस को आसपास के थानों की फोर्स बुलानी पड़ी. मामले को शांत कराने के बाद घायलों को मेडिकल के लिए ले जाया गया.

हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि बीती देर रात कमीशन के पैसों के लिए इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी तीन लोग सागर अरोड़ा के घर गए हुए थे. जहां पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

पढे़ं- डीजल-पेट्रोल पहुंच से बाहर, अब वाहनों को बस 'ग्लूकोज' का सहारा

सीओ सिटी ने बताया कि देर रात दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है. पुलिस में इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details