उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 32 लोग हुए बेहोश, अस्पताल में ICU फुल - रुद्रपुर गैस लीक

रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव से 32 लोग बेहोश हो गए हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम के कुछ सदस्य भी जहरीली गैस से बेहोश हुए हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rudrapur gas leak
रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव

By

Published : Aug 30, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 8:03 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव (Toxic gas leak in Rudrapur) होने से कई लोग बेहोश हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई. इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव एवं एसडीआरएफ के जवानों की भी तबीयत खराब हो गई.

बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है. इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए. गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी.

रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने लगाया हाईवे पर जाम

बताया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान पर अचानक एक सिलेंडर से ये जहरीली गैस लीक हुई. वहीं, जिला अस्पताल के के अधीक्षक डॉ. एके सिन्हा का कहना है कि अस्पताल पहुंचे ज्यादातर लोगों को सांस की दिक्कत हो रही है. साथ ही गले में इन्फेक्शन और खांसी की समस्या भी हो रही है. सभी को ऑक्सीजन दी जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार हर रोगी का गहनता से जांच कर रही है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल का आईसीयू वॉर्ड भी फुल हो गया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इसके अलावा एसपी क्राइम और राजस्व की टीम को कबाड़ का व्यापार करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 30, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details