रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद में ओवरलोड वाहनों के कारण हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन देर रात सड़कों पर उतरा. इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 10 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया. इसके साथ ही 40 से अधिक वाहनों को चेक किया गया.
रुद्रपुर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रात भर चला चेकिंग अभियान, 10 गाड़ियां सीज
रुद्रपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला प्रशासन, पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 10 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 40 से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा. एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि यह कार्रवाई जारी रहेगी.
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड माल की ढुलाई करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि 40 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई. इसमें लगभग एक दर्जन वाहन ओवरलोड पाए गए. ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान कुछ वाहनों की नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं. एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई जारी रहेगी.
पढ़ें-UKSSSC धांधली में CM धामी के एक्शन की युवती ने की तारीफ, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब
बता दें, 30 अगस्त 2022 को एनएच 74 में हो रहे सड़क हादसों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं, किसानों और व्यापारियों ने लालपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया था. साथ ही टोल प्लाजा के लेनदेन को भी बंद कर दिया था. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई पर कई आरोप लगाए थे. साथ ही सड़क हादसों के लिए एनएचएआई को जिम्मेदार ठहराया था. किसानों ने कहा अगर हाईवे में खोले गए कट, सर्विस लाइन और रात में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे.