खटीमाः इन दिनों बुलडोजर काफी चर्चाओं में है. खटीमा में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर गरजा. यहां हाईवे के किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही कई अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इसके अलावा सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामग्री रखने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की.
दरअसल, खटीमा में पुलिस, राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने बुलडोजर की मदद से सितारगंज रोड पर नेशनल हाईवे 125 के किनारे से अतिक्रमण (Encroachment in Khatima) हटाए. कई जगहों पर सड़क किनारे अवैध निर्माण भी किया गया था. जिसे बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया.