उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कई अवैध निर्माण तोड़े - खटीमा की खबरें

खटीमा में अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे से अवैध निर्माण ध्वस्त किये. साथ ही सड़क किनारे रखी भवन निर्माण सामग्री जब्त की.

Encroachment in Khatima
खटीमा में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

By

Published : Apr 21, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 10:35 PM IST

खटीमाः इन दिनों बुलडोजर काफी चर्चाओं में है. खटीमा में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर गरजा. यहां हाईवे के किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही कई अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इसके अलावा सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामग्री रखने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की.

दरअसल, खटीमा में पुलिस, राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने बुलडोजर की मदद से सितारगंज रोड पर नेशनल हाईवे 125 के किनारे से अतिक्रमण (Encroachment in Khatima) हटाए. कई जगहों पर सड़क किनारे अवैध निर्माण भी किया गया था. जिसे बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया.

खटीमा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त

वहीं, कई लोगों ने सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामग्री पसार रखी थी. जिस पर टीम ने संबंधित व्यक्ति का नकद चालान भी किया. साथ ही भवन सामग्री भी जब्त की. खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि आज सितारगंज रोड पर भूड से कंजाबाग चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Apr 21, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details