गदरपुर: बीती रात अचानक हुई तेज बारिश और तूफान ने भारी तबाही मचायी है. तूफान के कारण क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ उखड़ गये. इस दौरान कृष्ण मंदिर के पास स्थित एक गरीब मजदूर का घर भी तूफान की चपेट में आ गया.
गदरपुर में तेज आंधी-तूफान के कारण कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. गदरपुर में कृष्ण मंदिर के पास स्थित एक मजदूर का घर पूरी तरह से टूट कर बिखर गया. इस दौरान घर में रखे सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा. लॉकडाउन के चलते मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं.
आंधी-तूफान ने कई घरों को पहुंचाया नुकसान पढ़ें:विदेश में फंसी राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता और उनके पति, VIDEO जारी कर की वतन वापसी की मांग
इस घटना के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. मजदूर की तरफ से मुआवजे की मांग की गयी है. ग्राम प्रधान मुकेश राणा ने कहा कि तूफान और बारिश के कारण गरीब मजदूर का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मजदूर को मुआवजा दिये जाने की मांग की गयी है.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव मोहन ने कहा बीती रात बारिश और तेज तूफान ने भारी तबाही मचायी. उन्होंने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगायी है.