सितारगंज: रामलीला भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बीडीसी सदस्य विशाल त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
समिति के संरक्षक राजीव गुप्ता ने बताया कि कोरोना के चलते रक्तदान की मांग में बढ़ोत्तरी हो रही है. लॉकडाउन के चलते लंबे समय के बाद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. वहीं समिति के महामंत्री आशीष पांडेय ने रक्तदान करने आये युवाओं का और हल्द्वानी से पहुंची डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया. साथ ही रक्तदान सेवा के उनके उत्साह की सराहना की. कार्यक्रम में नगर के कई वरिष्ठ नेताओं और समाज सेवियों ने पहुंचकर योगदान किया.