खटीमा:थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के सात गांव स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाएगे. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन से इन गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिसके बाद इन गांवों में शहर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इन गांवों के विकसित होने के बाद इन गांवों को टूरिज्म गांवों से जोड़ा जाएगा.
पढे़ं- आरएसएस चीफ मोहन भागवत बोले- सच्चे मुसलमानों को RSS से नहीं लगता डर
बता दें, साल 2016 में छतीसगढ़ से शुरू हुई पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन(आत्मा गांव की सुविधायें शहर की) के तहत खटीमा के सात गांवों को विकसित किया जाएगा. जिसमें पहेनिया, सेजना, कुटरा, भूड़ा किशनी, भुडिया थारू, सबोरा व फुलैय्या को सर्वे के बाद चुना गया है. रूर्बन योजना के तहत इन गांवो में सुविधाओं को लेकर प्रशासन विकास के लिये काम करेगा.