उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में एक साथ आई सात बारात, सात फेरे लेकर बने एक दूसरे के हमसफर

जसपुर में एक साथ सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया. कुमांऊ डीजीपी जगतराम जोशी ने भी विवाह समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

mass marriage news of poor women
सामूहिक विवाह

By

Published : Feb 2, 2020, 9:33 PM IST

जसपुर: कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर गरीब युवतियों का सामूहिक विवाह करवाया. रविवार को हिंदू वैदिक रीति रिवाज से सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया. ठाकुद्वारा चुंगी से जब 7 दूल्हों की एक साथ बारात निकली तो कई लोग इस खुशी के पल में शामिल हुए.

बता दें कि गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर,अब्दुलबरी चौक, मेनबाजार, गांधी आश्रम, कोतवाली रोड से सुभाष चौक होते हुए सात वरों की बारात दुल्हन प्लेस पहुंची. जहां संस्था के पदाधिकारियों, बेटियों के परिजनों और मेहमानों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. दूल्हों की जरुरतों और बारातियों की आवभगत का पूरा ध्यान रखा गया. बारात पहुंचने के बाद विवाह स्थल पर वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल मांगल गीतों से गुंजायमान रहा.

7 निर्धन कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह.

ये भी पढे़ं:CM त्रिवेंद्र के ब्लॉक क्षेत्र में बढ़ रही अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की तादाद, यूकेडी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं कुमांऊ डीजीपी जगतराम जोशी ने भी विवाह समारोह में ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details