उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि 2020: 350 साल पुराने शिव मंदिर में सात दिवसीय मेले का शुभारंभ - गदरपुर हिंदी न्यूज

रामबाग स्थित 350 साल पुराने आदिवासी शिव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष में सात दिवसीय मेले का आगाज हो गया है. बाबा भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर में शिवरात्रि पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए लाखों भक्त और कावड़िया पहुंचते हैं.

Gadarpur Shiv Fair
Gadarpur Shiv Fair

By

Published : Feb 21, 2020, 3:27 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 4:32 AM IST

गदरपुर: रामबाग स्थित 350 साल पुराने शिव मंदिर में गुरुवार को समिति के अध्यक्ष राम चन्द्र सिंह ने फीता काटकर सात दिवसीय मेला का शुभारंभ किया. वहीं, शिव मंदिर में गुरुवार से ही कावड़ियों ने हरिद्वार से जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय मेले का शुभारंभ.

बता दें, लोगों का कहना है कि इस प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग का रंग दिन में चार से पांच बार बदलता है. लोग इसे भगवान शिव की लीला मानकर पूजा अर्चना करते हैं, जिससे उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में मौजूद है बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर, यहां 'त्रिशूल रूप' में विराजमान हैं मां दुर्गा

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति चंदन सिंह नेहल ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि यह शिव मंदिर 350 साल पुराना है. इस मंदिर में आकर भक्त पूजा अर्चना करके श्रद्धा से जो भी मनोकामना मांगते हैं वह जरूर पूर्ण होता है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 4:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details