काशीपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर चलाया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष जन जागरूकता रैली निकालकर डिजिटल इंडिया और साइबर क्राइम के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.
काशीपुर के ढकिया गुलाबो स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके तीसरे दिन राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर के मैकेनिकल विभाग के प्रभारी सचिन सक्सेना ने साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया. उसके बाद वर्मा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर तरुण कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया से रूबरू कराया साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया.