उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक के छात्रों ने साइबर क्राइम के प्रति छात्रों को किया जागरूक

राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं की ओर से सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें रैली निकालकर डिजिटल इंडिया और साइबर क्राइम के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.

kashipur
सात दिवसीय शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 7, 2021, 11:38 AM IST

काशीपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर चलाया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष जन जागरूकता रैली निकालकर डिजिटल इंडिया और साइबर क्राइम के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.

काशीपुर के ढकिया गुलाबो स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके तीसरे दिन राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर के मैकेनिकल विभाग के प्रभारी सचिन सक्सेना ने साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया. उसके बाद वर्मा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर तरुण कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया से रूबरू कराया साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 31 घंटे 29 मिनट तक चला सदन

वहीं, प्रधानाचार्य आरएन सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर राष्ट्रहित में कार्य करना एक बहुत बड़ा योगदान है. वहीं बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र बसेड़ा राज्यपाल पुरस्कृत तथा ब्रांड एंबेसडर बाजपुर स्वच्छता अभियान के द्वारा सहज योग मेडिटेशन के बारे में बताया गया. तथा स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणोंं को मास्क वितरित किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details