खटीमा:नेपाल सीमा से लगे नगरा तराई के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख पर गांव में बनने वाली 300 मीटर टाइल्स रोड को अन्य जगह स्थानांतरित करने का आरोप लगाया. साथ ही सड़क अन्य जगह स्थानांतरित करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल सीमा से लगे नगरा तराई के ग्रामीणों ने आज तहसील परिसर में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में 300 मीटर टाइल्स की एक रोड बीएडीपी से बननी है. यह सड़क गांव के लिए काफी महत्वपूर्ण है और काफी सालों के बाद ग्रामीणों के लाख प्रयासों से यह सड़क बन रही है. लेकिन खटीमा के ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी द्वारा इस सड़क को कहीं और स्थानांतरित करने की साजिश की जा रही है. जिसके चलते आज उन्हें मजबूरन तहसील में आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.