उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने किया गोष्ठी का आयोजन, योजनाओं से लोगों को कराया रूबरू - उत्तराखंड सरकार

काशीपुर में बीते शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के जरिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई.

Seminar by Minorities Welfare.
काशीपुर में गोष्ठी का आयोजन.

By

Published : Feb 15, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 7:41 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने गोष्ठी का आयोजन किया. इस गौष्ठी में लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. जिससे की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके.

काशीपुर में गोष्ठी का आयोजन.

काशीपुर विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह ने अल्पसंख्यक समाज से आए लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया.

पढ़ें:युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंतजार हुसैन ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के व्यक्ति योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से ही गोष्ठी का आयोजन किया गया.

इस गिष्ठी का संचालन सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पितांबर दत्त उपाध्याय ने किया. वहीं, इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 15, 2020, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details