उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन, एनीमिया के लक्षण और बचाव की दी गई जानकारी

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एनीमीया रोग के लक्षण और इसके बचाव के बारे में बताया गया.

khatima
राणा प्रताप इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Mar 14, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:59 PM IST

खटीमा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज में एनीमिया रोग, बचाव और इलाज के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान नगरीय चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने स्कूली बच्चों को एनीमिया बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी दी और इस बीमारी के बचाव के बारे में विस्तार से समझाया गया. साथ ही विश्व व्यापक घातक अनुवांशिक बीमारी थैलीसीलिया के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई.

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन

गोष्ठी में बच्चों के लिए बीमारियों को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रश्नकाल के दौरान गोविंद कठायत और कार्तिक मठपाल को संयुक्त रूप से प्रथम दिया गया. फैजान को द्वितीय पुरस्कार और कमलेश चौबे व मीनाक्षी गुप्ता को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें:डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह

इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से भारत सरकार की ओर से देश भर के स्कूली बच्चों को एनीमिया से होने वाले रोगों और उनके बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया रहा है. राणा प्रताप कॉलेज के बच्चों को एनीमिया रोग से संबंधित जानकारी और इसके बचाव के बारे में बताया गया. साथ ही थैलीसीलिया जैसे आनुवांशिक रोग को लेकर भी बच्चों को जागरूक किया गया.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details