खटीमा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज में एनीमिया रोग, बचाव और इलाज के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान नगरीय चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने स्कूली बच्चों को एनीमिया बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी दी और इस बीमारी के बचाव के बारे में विस्तार से समझाया गया. साथ ही विश्व व्यापक घातक अनुवांशिक बीमारी थैलीसीलिया के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई.
गोष्ठी में बच्चों के लिए बीमारियों को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रश्नकाल के दौरान गोविंद कठायत और कार्तिक मठपाल को संयुक्त रूप से प्रथम दिया गया. फैजान को द्वितीय पुरस्कार और कमलेश चौबे व मीनाक्षी गुप्ता को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.