उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि विज्ञान केंद्र में गोष्ठी का आयोजन, आय बढ़ाने के लिए किसानों को दिया 'गुरुमंत्र' - गोष्ठी का आयोजन काशीपुर

काशीपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में आज कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के उपाए बताए गए.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Oct 2, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 10:22 PM IST

काशीपुर:महातमा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों के किसानों ने भाग लिया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को आय दोगुनी करने के उपाय बताए.

कृषि विज्ञान केंद्र में गोष्ठी का आयोजन.
काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिकों ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तमाम किसानों के साथ मनाई. केंद्र के वैज्ञानिकों ने गोष्ठी में मौजूद कृषकों को उनकी आय दोगुनी करने के साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर जानकारी दी.

पढ़ें-संवर रहा बाबा केदार का धाम, तेजी से तैयार किया जा रहा शंकराचार्य समाधि स्थल

केंद्र के डायरेक्टर डॉ. जीतेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई को आगे बढ़ाने पर जोर देना था. जिससे इस समय पैर पसार चुकी कोरोना वैश्विक महामारी से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि गोष्ठी में किसानों के लिए मत्स्य पालन, मुर्गी पालन समेत अन्य माध्यमों से आय दोगुनी करने पर चर्चा की गई.

Last Updated : Oct 2, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details