उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बनबसा के देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन

बनबसा स्थित देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व को बताया गया.

Seminar on New Education Policy 2020
नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी

By

Published : Oct 11, 2020, 2:13 PM IST

खटीमा:चंपावत जनपद के बनबसा स्थित देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर, बनबसा के प्रधानाचार्य कुंडल सिंह कार्की ने की. संगोष्ठी में देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन बनबसा की प्राचार्य डॉ. दिशा थपलियाल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे.

संगोष्ठी में मनोज कुमार शर्मा अध्यापक ने पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि बच्चा चलते हुए स्कूल आता है और दौड़ते हुए घर जाता है, हमें इस परंपरा को बदलने कि जरूरत है. देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रवक्ता मनीष कुमार ओर सावित्री करायत ने माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला.

पढ़ें- देहरादून: गैरसैंण और दून विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का काम पूरा

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अंकिता भट्ट और मेघा कन्याल ने किया. संस्थान के निदेशक कैलाश थपलियाल, मुख्य अतिथि नारायण भट्ट समेत नगर के कई विद्यालयों के अध्यापक कार्यक्रम में मौजूद रहे. देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से संगोष्ठी में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details