खटीमा:चंपावत जनपद के बनबसा स्थित देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर, बनबसा के प्रधानाचार्य कुंडल सिंह कार्की ने की. संगोष्ठी में देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन बनबसा की प्राचार्य डॉ. दिशा थपलियाल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे.
संगोष्ठी में मनोज कुमार शर्मा अध्यापक ने पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि बच्चा चलते हुए स्कूल आता है और दौड़ते हुए घर जाता है, हमें इस परंपरा को बदलने कि जरूरत है. देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रवक्ता मनीष कुमार ओर सावित्री करायत ने माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला.