उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प, लोगों को किया जागरुक

सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज, स्कूलों में भी समिति विशेष अभियान चलाएगी. ताकि बच्चों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके. उत्तराखंड सरकार भी नशा मुक्त देव भूमि अभियान शुरू करने जा रही है.

नशे से मुक्ति दिलाने के लिए सेमिनार का आयोजन.

By

Published : Aug 31, 2019, 8:36 PM IST

रुद्रपुर:देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए अब उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश भर में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रुद्रपुर में भी प्राधिकरण ने नशे के खिलाफ एक सेमिनार का आयोजन किया .

नशे से मुक्ति दिलाने के लिए सेमिनार का आयोजन.

इस दौरान सेमीनार में मौजूद राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य डॉ. जीके शर्मा ने कहा कि लगातार ड्रग एडिक्ट्स की तादाद लगातार बढ़ रही है. इसको रोकने के लिए देवभूमि में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-इस बार गणपति बप्पा का नया अवतार, ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं से रुकेगा जल प्रदूषण

डॉ. शर्मा ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण गांव के गांव बर्बाद हो रहे हैं. युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर आप भविष्य खराब कर रही है. ऐसे में समाज के हर वर्ग को नशे के खिलाफ आगे आने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर 8 विशेष इकाई गठित की गई है. जो नशे के प्रति लोगों को जागरुक करेगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि कॉलेज, स्कूलों में भी समिति विशेष अभियान चलाएगी. ताकि बच्चों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके. उत्तराखंड सरकार भी नशा मुक्त देव भूमि अभियान शुरू करने जा रही है. जिसका शुभारम्भ 28 सितंबर को माननीय मुख्य न्याय मूर्ति नैनीताल हाईकोर्ट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details