काशीपुर: सीडस प्लांटों द्वारा गेहूं एमएसपी रेट पर नहीं खरीदे जाने को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. एमएसपी रेट नहीं मिलने को लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. वहीं, जिलाधिकारी ने इस संबध में मुख्य कृषि अधिकारी के साथ सीडस प्लांट मालिकों और किसानों के समक्ष वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही थी.
शनिवार को क्षेत्र के तमाम किसान मंडी गेस्ट हाउस में इकट्ठे हुए, लेकिन मुख्य कृषि अधिकारी नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सीडस प्लांट मालिकों से अधिकारियों की सांठगांठ के चलते मुख्य कृषि अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. अब किसानों ने एमएसपी न मिलने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.