रुद्रपुर: सीओ सितारगंज के सरकारी वाहन को किच्छा दरऊ चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वाहन में बैठे चालक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. वहीं, आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक सिपाही को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एक सिपाही का अभी भी इलाज चल रहा है. ऐसे में पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, सीओ सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा को घर छोड़ कर डीजल भराने जा रहा उनका सरकारी वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें सवार चालक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. आनन फानन में राहगीरों की मदद से दोनों पुलिस कर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाकर किच्छा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन की तलाशी में जुट गई है.