उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल रुद्रपुर आएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा सुरक्षा घेरा - पीएम मोदी का रुद्रपुर दौरा

बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस  और एसपीजी ने कार्यक्रम का स्थल की निरीक्षण किया. इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने वहां रिहर्सल भी की.

पीएम मोदी का रुद्रपुर दौरा

By

Published : Feb 13, 2019, 11:05 PM IST

रुद्रपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (14 फरवरी) रुद्रपुर आ रहे हैं. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चुक न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहेंगे. इस दौरान जहां से पीएम मोदी की काफिला गुजरेगा उन इलाकों को जीरो जोन घोषित किया गया है. बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और एसपीजी ने कार्यक्रम का स्थल की निरीक्षण किया. इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने वहां रिहर्सल भी की.

पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! गुर्जर आंदोलन के चलते उत्तराखंड की ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, कुछ का रूट बदला

इस दौरान पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. रिहर्सल के दौरान देखा गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तैनात सुरक्षाकर्मी कितने मुस्तैद है. रिहर्सल के दौरान पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर दोपहर 3 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में पहुंचा. यहां से पीएम मोदी की काफिला डीडी चौक से होते कार्यक्रम स्थल पहुंचा. इस दौरान पूरे इलाके को जीरो जोन रखा गया था.

करीब 45 मिनट बाद प्रधानमंत्री का काफिला वापस 31वीं वाहनी पीएसी के मैदान में पहुंचा. यहां पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया.

1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
कार्यक्रम के दौरान मैदान से करीब एक किलोमीटर के दायरे में 1500 से अधिक पुलिस और पीएसी कर्मियों का पहरा होगा. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का जिम्मा एक डीआईजी, 7 एसएसपी रैंक के अधिकारी, आधा दर्जन ट्रेनी आईपीएस और यूपीएस अधिकारी, 12 सीओ और 18 ट्रेनीज सीओ को सौपा गया है. इसके साथ साथ मंच के आस पास 6 सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. इसमें 27 इंस्पेक्टर, 177 एएसआई, 35 महिला एसआई, 69 हेड कांस्टेबल, 1034 कांस्टेबल और 124 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए है. इसके साथ ही 320 पीएसी कर्मी भी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details