काशीपुरः देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे प्रवासी लोगों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिन्हें पहले राहत शिविर में लाया जा रहा है. काशीपुर में पहले से ही पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में एक राहत शिविर बनाया गया है. अब स्थानीय प्रशासन ने प्रवासियों की बढ़ती तादाद और कोरोना केस को देखते हुए उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज को भी दूसरा राहत शिविर बना दिया है.
बता दें कि राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज को राहत सेंटर के रूप में तैयार किया गया है. इसके अतिरिक्त राहत सेंटर में लोगों के रहने व खाने के बेहतर इंतजाम का भी ध्यान रखा गया है. काशीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार के साथ-साथ सीओ मनोज कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से इस राहत शिविर की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.