उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः नगर निगम की बोर्ड बैठक में 60 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मेयर ने किया उड़ान कैफे का शुभारंभ

रुद्रपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक में 60 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके अलावा मेयर और नगर आयुक्त ने महिला समूह को आर्थिक रूप से सश्क्त करने के लिए खोले गए उड़ान कैफे का शुभारंभ किया.

Rudrapur Municipal Corporation
रुद्रपुर नगर निगम

By

Published : Mar 25, 2022, 10:39 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर नगर निगम में शुक्रवार को बोर्ड बैठक आहुत की गई. बोर्ड के समक्ष 60 प्रस्तावों को रखा गया, जिसमें सभी प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा पास किया गया. बोर्ड प्रस्ताव में सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है. इस दौरान नगर निगम की ओर से महिला समूह को आर्थिक रूप से सश्क्त करने के लिए खोले गए उड़ान कैफे का मेयर और नगर आयुक्त ने फीता काटकर शुभारंभ किया.

शुक्रवार को रुद्रपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक में 60 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिसमें नगर निगम क्षेत्र में सफाई मित्र सेवा केंद्र, सिंचाई विभाग के समीप पीपीपी मोड पर वेंडिंग जोन, सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन, उद्योगपतियों ने की चर्चा

इसके अलावा शहर को चार जोन में बांटकर ट्रांसफर स्टेशन बनाये जाएंगे, जहां पर गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग कर सीबीजी प्लांट में भेजा जाएगा. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और प्रोसेसिंग की निगरानी के लिए इंटेग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details