उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने भारत-नेपाल नो मेंस लैंड का किया निरीक्षण, पुलिस और एसएसबी से मांगी रिपोर्ट

नेपाली नागरिकों ने टनकपुर से लगे ब्रह्मदेव मंडी के पास पिलर नंबर-811 पर अतिक्रमण कर तारबाड़ लगाने का काम किया था. जिसे लेकर चंपावत एडीएम टीएस मर्तोलिया टनकपुर पहुंचे और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

khatima news
टीएस मर्तोलिया टनकपुर दौरा

By

Published : Jul 28, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 9:02 PM IST

खटीमाः पिछले कुछ समय से भारत-नेपाल के संबंधों में कुछ तल्खी आई है. बीते दिनों ही नेपाली नागरिकों ने टनकपुर में नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर विवाद को तूल देने का काम किया है. इतना ही नहीं नेपाल सीमा पर स्थित 811 नंबर पिलर के पास नो मेंस लैंड पर नेपाली नागरिकों ने तारबाड़ कर लिया था. जिसे लेकर चंपावत एडीएम टीएस मर्तोलिया टनकपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पुलिस और एसएसबी से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी.

SDM ने भारत-नेपाल नो मेंस लैंड का किया निरीक्षण.

चंपावत जिले के टनकपुर से लगी भारत-नेपाल सीमा पर बीते कुछ दिन पहले उपजे सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नेपाली नागरिकों ने टनकपुर से लगे ब्रह्मदेव मंडी के पास पिलर नंबर-811 पर अतिक्रमण कर तारबाड़ लगाने का काम किया था. जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नेपालियों के ओर से सीमा के नो मेंस लैंड एरिया पर किए जा रहे अतिक्रमण पर अपना विरोध जताया था. जिसे लेकर दो दिन पहले नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ भारतीय एजेंसियों ने सीमा का निरीक्षण भी किया था.

ये भी पढ़ेंःखुफिया अलर्ट- पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला

नेपाल की ओर से भारतीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आश्वासन के बावजूद भी तीन दिन बीत जाने के बाद भी सीमा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. जबकि, नेपाली नागरिकों ने सीमा पर और अधिक एरिया पर अतिक्रमण करने का काम किया है. वहीं, एडीएम टीएस मर्तोलिया का कहना है कि पूर्व में सर्वे ऑफ इंडिया और नेपाल की ओर से सीमा पर गायब पिलरों को स्थापित किए जाने का कार्य चल रहा था. वहीं, कोविड 19 के चलते फिलहाल यह काम रूका हुआ है.

वहीं, उन्होंने कहा कि संज्ञान में भी आया है कि नेपाल की ओर से टनकपुर सीमा से लगे पिलर नंबर-811 के समीप अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसे लेकर टनकपुर पुलिस, एसडीएम टनकपुर व सीमा पर मौजूद एसएसबी से इस संबंध में आख्या मांगी गई है. नियमानुसार इस पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details