खटीमाः पिछले कुछ समय से भारत-नेपाल के संबंधों में कुछ तल्खी आई है. बीते दिनों ही नेपाली नागरिकों ने टनकपुर में नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर विवाद को तूल देने का काम किया है. इतना ही नहीं नेपाल सीमा पर स्थित 811 नंबर पिलर के पास नो मेंस लैंड पर नेपाली नागरिकों ने तारबाड़ कर लिया था. जिसे लेकर चंपावत एडीएम टीएस मर्तोलिया टनकपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पुलिस और एसएसबी से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी.
चंपावत जिले के टनकपुर से लगी भारत-नेपाल सीमा पर बीते कुछ दिन पहले उपजे सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नेपाली नागरिकों ने टनकपुर से लगे ब्रह्मदेव मंडी के पास पिलर नंबर-811 पर अतिक्रमण कर तारबाड़ लगाने का काम किया था. जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नेपालियों के ओर से सीमा के नो मेंस लैंड एरिया पर किए जा रहे अतिक्रमण पर अपना विरोध जताया था. जिसे लेकर दो दिन पहले नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ भारतीय एजेंसियों ने सीमा का निरीक्षण भी किया था.