उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: आगामी त्योहारों की तैयारी में जुटा प्रशासन, फायर हाइड्रेंट लगाने के निर्देश

काशीपुर में आने वाले त्योहारों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसे देखते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जहां अधिकारियों को बाजार में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

kashipur
काशीपुर में आगामी त्योहारों की तैयारी में जुटा प्रशासन

By

Published : Oct 8, 2020, 1:09 PM IST

काशीपुर: आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें संबंधित विभागों की अधिकारियों ने भाग लिया.

पढ़ें-पौड़ी: नगर के समग्र विकास के लिए जनता से मांगे गए सुझाव

काशीपुर उप जिला अधिकारी गौरव कुमार ने अपने कार्यालय में दमकल विभाग जल संस्थान तथा नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साझा बैठक आयोजित की. बैठक में आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में और खास तौर पर मुख्य बाजार में आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर विभागीय तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान बैठक में सामने आया कि वर्तमान में शहर में 13 फायर हाइड्रेंट लगे हुए हैं, जिनमें से 6 फायर हाइड्रेंट्स सुचारू हालत में है जबकि 7 फायर हाइड्रेंट खराब हालत में हैं.

बैठक में अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन ऑफिसर गिरीश सिंह बिष्ट ने बीते दिनों मुख्य बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड का हवाला देते हुए कहा कि मुख्य बाजार में मार्ग संकरा होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ी आग लगने की स्थिति में समय पर नहीं पहुंच पाती है. उसके बाद वापस आकर पानी भरने के बाद फिर घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय की बर्बादी होती है. उन्होंने कहा कि बाजार की सड़क पर किसी तरह का कोई फायर हाइड्रेंट नहीं है. लिहाजा, मुख्य बाजार में फायर हाइड्रेंट लगाए जाएं और हाइड्रेंट लाइन बिछाई जाए. बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी गौरव कुमार के द्वारा दमकल विभाग से फायर हाइड्रेंट लगने वाले स्थानों के चयनित स्थानों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details