किच्छाःउधमसिंह नगर के किच्छा में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. किच्छा एसडीएम ने रविवार को अवैध खनन क्षेत्र में बाइक में सवार होकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और दो बाइक को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर सीज कर दिया है. साथ ही अवैध खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
उधमसिंह नगर के किच्छा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने शांतिपुरी के कनमन क्षेत्र में पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और 2 बाइकों को सीज किया. इस दौरान खनन माफियाओं द्वारा टीम के साथ अभद्रता भी की गई. लेकिन बाद में फोर्स के आने के बाद खनन माफिया भाग खड़े हुए.