खटीमा:उधम सिंह नगर में खटीमा डिग्री कॉलेज रोड पर 10 लाख से अधिक की लागत से बन रहे सीसी मार्ग में मानक के विपरीत घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत पर एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवा दिया. एसडीएम के जाने के बाद आरईएस विभाग (Rural Engineering Services) के जेई ने काम शुरू कराया. काम शुरू होने की सूचना पाकर एसडीएम ने रात में मौके पर पहुंचकर काम फिर से रुकवाया. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
Khatima News: दिन में एसडीएम ने रुकवाया घटिया सड़क निर्माण, जेई ने रात को फिर शुरू कर दिया काम
खटीमा में आरईएस (Rural Engineering Services) द्वारा 100 मीटर से अधिक लंबी सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. सूचना पाकर एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया है. एसडीएम ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में खटीमा डिग्री कॉलेज रोड पर 100 मीटर से अधिक लंबी 10 लाख लागत की सीसी रोड का निर्माण आरईएस विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी. मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने दिन में जांच पूरी होने तक निर्माण रुकवा दिया था. रात को एसडीएम को सूचना मिली कि आरईएस विभाग के जेई धीरज कुमार द्वारा सीसी निर्माण फिर शुरू करवा दिया गया है. इस पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य जांच पूरी होने तक रुकवाया.
ये भी पढ़ें-Scheduled Caste youth assaulted: दलित युवक की पिटाई मामले में आया नया मोड़, कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि डिग्री कॉलेज रोड निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की सूचना पर उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाया था. परंतु विभागीय जेई ने बिना अनुमति के सीसी का निर्माण कार्य फिर शुरू कर दिया था. इसकी शिकायत उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को कर दी है. इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.