खटीमा: शहर के मुख्य चौराहे के पास बेशकीमती सहकारिता विभाग की दुकानों पर भू-माफियाओं ने विभागीय मिलीभगत से अवैध कब्जा किया हुआ है. एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर सहकारिता विभाग की दोनों दुकानों को सील कर दिया है.
सीमांत विधानसभा खटीमा के मुख्य चौराहे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल से गुजरने वाली गली में सहकारिता विभाग की दुकानें हैं, जो लंबे समय से बंद पड़ी थी. वर्तमान में दो दुकानों में अज्ञात लोगों द्वारा विभागीय मिलीभगत से दुकानों का रंगरोगन कर दुकानों पर कब्जा किया गया है. सहकारिता विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आज एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट (SDM Ravindra Bisht) ने सहकारिता विभाग की दुकानों पर जाकर सहकारिता विभाग की दोनों दुकानों को सील कर दिया है.