गदरपुर:डिप्टी सीएमओ और उप जिलाधिकारी सोमवार को दिनेशपुर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के खिलाफ आई शिकायत के बारे में सभी लोगों के बयान लिए. जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
बता दें कि कुछ लोगों ने दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पांडे के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉ. प्रदीप पांडे छात्रों से मेडिकल बनाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हरकत में आया और सोमवार उप जिलाधिकारी एपी वाजपेयी मामले की जांच लिए दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.