उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो मामला: जांच के लिए दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे SDM, उच्च अधिकरियों को सौंपेंगे रिपोर्ट

कुछ लोगों ने दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पांडे के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉ. प्रदीप पांडे छात्रों से मेडिकल बनाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. इसकी जांच करने सोमवार को उप जिलाधिकारी दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे.

dineshpur
वायरल वीडियो मामला

By

Published : Dec 17, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 5:37 PM IST

गदरपुर:डिप्टी सीएमओ और उप जिलाधिकारी सोमवार को दिनेशपुर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के खिलाफ आई शिकायत के बारे में सभी लोगों के बयान लिए. जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी.

बता दें कि कुछ लोगों ने दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पांडे के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉ. प्रदीप पांडे छात्रों से मेडिकल बनाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हरकत में आया और सोमवार उप जिलाधिकारी एपी वाजपेयी मामले की जांच लिए दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

वायरल वीडियो

पढ़ें- BJP नेता के निधन पर डोइवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, परिजनों को दी सांत्वना

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि कुछ दिनों पहले दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी. उसी मामले में दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सभी लोगों के बयान लिए गए हैं. जिसके सभी बिदुंओं की जांच की जाएगी. साथ ही रिपोर्ट जल्द ही उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details