उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, एक डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली सीज - काशीपुर हिंदी समाचार

कुंडेश्वरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. स्थानीय लोग जिसकी शिकायत लंबे समय से प्रशासन से कर रहे थे.

kashipur
अवैध खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई

By

Published : Jul 4, 2020, 4:42 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी. इसी कड़ी में एसडीएम गौरव कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर छापेमारी की. इस कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त वाहनों को मौके पर सीज की कार्रवाई की गई. वहीं उपजिलाधिकारी ने खेत की नाप-जोख करने के निर्देश दिए हैं.

अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई.

बता दें कि कुंडेश्वरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. स्थानीय लोग जिसकी शिकायत लंबे समय से प्रशासन से कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान एक डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहनों को भी सीज किया गया.

ये भी पढ़ें: सुखरौ नदी में बनी झील, कोटद्वार के लोगों के लिए बढ़ा खतरा

वहीं, एसडीएम गौरव कुमार ने बताया, कि कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही खेतों की नपाई के बाद भू-स्वामियों पर उचित जुर्माना लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details