खटीमाः लॉकडाउन के बीच दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति है. जिसे दूर करने के लिए उप जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को राज्य सरकार की ओर से जारी नियमावली की जानकारी दी. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
बता दें कि, लॉकडाउन-4.0 की घोषणा के बाद शासन ने बाजारों को खोलने समेत कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिनका पालन कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. इसी को लेकर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को लॉकडाउन के बीच शाम चार बजे तक दुकानें खोलने को कहा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.