खटीमा: आने वाली ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की है. मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते नमाज घर पर ही पढ़े जाने के निर्देश दिए.
बता दें, उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ईद की खरीदारी को लेकर उमड़ रही भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो पा रहा है. इसी को लेकर आज एसडीएम खटीमा ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मुस्लिम धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की.