खटीमा: नगर में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़कर सीज किया है. बता दें कि अवैध खनन में लिप्त एक ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई थी. वहीं, दूसरी ट्रॉली रेत से भरी हुई थी.
एसडीएम खटीमा की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली किए सीज
सीमांत क्षेत्र खटीमा में एसडीएम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया सीज किया है. इनमें से एक ट्रॉली मिट्टी और दूसरी रेत से भरी हुई थी.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
यह भी पढ़ें:खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची रेंजरों की जान
ऐसे में एसडीएम खटीमा ने अवैध खनन में मिट्टी की ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया है. वहीं, खटीमा पुलिस का कहना है कि पुलिस को सूचना मिल रही थी, कि क्षेत्र में चोरी छुपे अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके से पुलिस ने अवैध खनन माफिया को दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.