काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं व संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इन्हीं सामाजिक संस्थाओं तथा संगठनों के साथ एसडीएम गौरव कुमार ने एक बैठक का आयोजन किया.
बैठक में एसडीएम के अलावा तहसीलदार विपिन चंद्र पंत और सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार उनियाल ने भी शिरकत की. इस दौरान लगातार राशन वितरण और भोजन वितरण में सामने आ रही शिकायतों को लेकर एसडीएम ने सभी संस्थाओं के लोगों से चर्चा की. एसडीएम ने सभी सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ को भोजन और राशन वितरण के लिए लोगों को चिन्हित करने और लिस्ट बनाकर प्रशासन को दिए जाने की बात कही जिससे पात्र लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध हो सके.