उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाः राशन वितरण की फोटो अपलोड करने वालों पर होगी कार्रवाई

लॉकडाउन में कई सामाजिक संस्थाएं व संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस दौरान लगातार राशन वितरण और भोजन वितरण में सामने आ रही शिकायतों को लेकर एसडीएम ने बैठक का आयोजन किया.

काशीपुर कोरोना लॉकडाउन न्यूज, kashipur corona lockdown updates
बैठक का आयोजन.

By

Published : Apr 25, 2020, 9:05 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं व संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इन्हीं सामाजिक संस्थाओं तथा संगठनों के साथ एसडीएम गौरव कुमार ने एक बैठक का आयोजन किया.

बैठक में एसडीएम के अलावा तहसीलदार विपिन चंद्र पंत और सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार उनियाल ने भी शिरकत की. इस दौरान लगातार राशन वितरण और भोजन वितरण में सामने आ रही शिकायतों को लेकर एसडीएम ने सभी संस्थाओं के लोगों से चर्चा की. एसडीएम ने सभी सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ को भोजन और राशन वितरण के लिए लोगों को चिन्हित करने और लिस्ट बनाकर प्रशासन को दिए जाने की बात कही जिससे पात्र लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध हो सके.

एसडीएम ने ली बैठक.

यह भी पढ़ें-पहाड़ की दर्दनाक तस्वीरः 10 KM पैदल डंडी-कंडी के सहारे गर्भवती को पहुंचाया सड़क तक, मिली 'शूल' सी चुभन

एसडीएम ने कहा कि भोजन वितरण करने वाले लोगों और संस्थाओं को पुनः रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. कोई भी व्यक्ति भोजन और राशन वितरण के दौरान किसी भी व्यक्ति की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीएम ने सभी सामाजिक संस्थाओं को संचालित कर रहे लोगों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details