गदरपुर: उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए. इस मौके पर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र अधिकारी दीपशिखा अग्रवाल भी मौजूद रही.
उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मुख्य मार्गों से हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट का मानना है कि मुख्य मार्गों पर बने विभिन्न धार्मिक स्थल, अतिक्रमण के दायरे में आते हैं. ऐसे में उप जिलाधिकारी ने कोर्ट के आदेशानुसार जिले के मुख्य मार्गों और एनएचआई मार्गों पर बने सभी धार्मिक स्थलों को एक हफ्ते के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं.