सितारगंज: शहर के सौन्दर्यकरण और आपदा प्रबंधन को लेकर बीते दिन एसडीएम मनीष बिष्ट ने नगर का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को बरसात से पूर्व नगर के ड्रेनेज सिस्टम और सौंदर्यीकरण के कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए.
बता दें कि गुरुवार को एसडीएम मनीष बिष्ट ने नगर के आपदा प्रबंधन व सौन्दर्यीकरण के कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए नगर पालिका ईओ और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बरसात के पूर्व शहर की नालियों की साफ-सफाई करवाने को कहा है.