खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर खटीमा के विभिन्न मार्गों में लगने वाले जाम की स्थिति का एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने दुकानों के आगे बनी पटरी का प्रयोग पार्किंग के रूप में करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कही.
सीमांत नगर खटीमा में काफी समय से शहर के विभिन्न मार्गों पर बड़े-बड़े जाम लग रहे हैं. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए आज शहर की एसडीएम निर्मला बिष्ट ने नगर के विभिन्न मार्गों का जायजा लिया. साथ ही शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के आगे बनी पटरी का प्रयोग दुकानदारों द्वारा पार्किंग के लिए करने पर दुकानदारों को फटकार लगाई. एसडीएम ने मार्ग की पटरी पर दुकान चलाने वाले छोटे दुकानदारों से भी कहा कि वह अपनी दुकानों से मार्ग बाधित ना करें.