कालाढूंगी: शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने कालाढूंगी के बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों खामियां मिली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 27 डॉक्टर और कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. निरीक्षण के दौरान कोटाबाग ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी जेआर आर्य भी मौजूद रहे.
प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग की हालत किसी से छिपी नहीं है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने कालाढूंगी के बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. उपजिलाधिकारी विवेक रॉय के निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और कर्मचारी नदारद रहे. इसके अलावा कई तरह की अनियमितताएं भी अस्पताल में पायी गईं.