उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, कई डॉक्टर और कर्मचारी मिले नदारद - primary health center

प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग की हालत किसी से छिपी नहीं है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने कालाढूंगी के बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

एसडीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

By

Published : Aug 2, 2019, 11:11 PM IST

कालाढूंगी: शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने कालाढूंगी के बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों खामियां मिली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 27 डॉक्टर और कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. निरीक्षण के दौरान कोटाबाग ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी जेआर आर्य भी मौजूद रहे.

प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग की हालत किसी से छिपी नहीं है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने कालाढूंगी के बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. उपजिलाधिकारी विवेक रॉय के निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और कर्मचारी नदारद रहे. इसके अलावा कई तरह की अनियमितताएं भी अस्पताल में पायी गईं.

एसडीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

पढ़ें-ट्रिपल तलाक बिल: सीएम से मिली महिलाएं, पीएम मोदी का किया धन्यावाद

इस दौरान कालाढूंगी के उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं काफी खराब हैं. सफाई को लेकर भी उपजिलाधिकारी विवेक रॉय संतुष्ट नजर नहीं आये. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो भी निकलकर सामने आया उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है. उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details