जसपुर: स्कूलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही मिड-डे मील को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते उपजिलाधिकारी सुन्दर सिंह ने प्रधानाचार्य व डीलरों के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने सभी को बच्चों के मिड-डे मील में गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही.
मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर हुआ मंथन. बैठक पूर्णानंद इंटर कॉलेज के सभागार में हुई. इस दौरान खाने की गुणवत्ता पर पूरी तरह से पादर्शिता बरतने के आदेश दिए गए. एसडीएम ने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. प्रधानाध्यापक से सैंपल में दिखाए गए चावल को ही डीलर से लेने को कहा. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर भी जोर देने की बात कही.
यह भी पढ़े-एंजिल, सोफी और जैनी का काम है कमाल का, एक करता है ट्रेक तो दूसरी है बम तलाशने में माहिर
मिड-डे मील पर चर्चा करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़ते हैं. उनके खाने पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. खाना बनाते समय सफाई, मिर्च मसाले, गुणवत्ता युक्त तेल का ध्यान दिया जाए. खाने को समय समय पर प्रधानाचार्य भी चेक करें.
एसडीएम ने बीईओ एवं पूर्ति निरीक्षक से स्कूलों में जाकर सैंपल में दिखाए गए चावल को चेक करने को कहा. साथ ही डीलरों को निर्देश दिए कि वह सैंपल में दिए गए चावल को ही स्कूलों में दें. इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने अपनी समस्याएं भी रखी. इस पर एसडीएम ने समस्या निस्तारण करने के लिए संबधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए.