उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: गुलड़िया कंटेनमेंट जोन में 2 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग पूरी - गुलड़िया कंटेनमेंट जोन

काशीपुर जिला प्रशासन गुलड़िया कंटेनमेंट जोन में 2 हजार 720 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है.

Guladiya Containment Zone
गुलड़िया कंटेनमेंट जोन में लोगों की स्क्रीनिंग.

By

Published : May 22, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:52 PM IST

काशीपुर: 16 मई को गुलड़िया में कोरोना वायरस मरीज पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट है. 17 मई को जिला प्रशासन ने गुलड़िया गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. जिसके बाद से जिला प्रशासन ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. इस दौरान टीम ग्रामीणों की ट्रेवल्स हिस्ट्री भी पता कर रही है. काशीपुर में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के मुताबिक, बीते चार दिनों में गुलड़िया कंटेनमेंट जोन में 2 हजार 720 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

गुलड़िया कंटेनमेंट जोन में लोगों की स्क्रीनिंग.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों में कोरोना का घुलता 'खौफ', प्रवासियों ने बिगाड़ा कोरोनामुक्त शांत वादियों का 'अंकगणित'

बता दें कि 13 मई को गुलड़िया गांव के रहने वाले दो भाई मुंबई से वापस घर पहुंचे थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद परिजनों ने दोनों भाईयों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जांच में एक कोरोना पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद प्रशासन ने 31 मई तक के लिए गुलड़िया गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था.

Last Updated : May 22, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details