काशीपुर: 16 मई को गुलड़िया में कोरोना वायरस मरीज पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट है. 17 मई को जिला प्रशासन ने गुलड़िया गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. जिसके बाद से जिला प्रशासन ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. इस दौरान टीम ग्रामीणों की ट्रेवल्स हिस्ट्री भी पता कर रही है. काशीपुर में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के मुताबिक, बीते चार दिनों में गुलड़िया कंटेनमेंट जोन में 2 हजार 720 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.