उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - खटीमा में सड़क हादसा

खटीमा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से ही इनोवा कार सवार व्यक्ति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Khatima
मृतक की फाइल फोटो

By

Published : Oct 28, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 5:08 PM IST

खटीमा: राजीव नगर इलाके में गायत्री हॉस्पिटल के सामने बुधवार को इनोवा कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर की बताई जा रहा है. गायत्री हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार इनोवा कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी

सरकारी अस्पताल खटीमा के डॉक्टर एएस रौतेला ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है. मृतक का नाम प्रिंस गुप्ता है, प्रिंस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details