उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक, कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा

कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सोलहवीं बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई.

kashipur
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

By

Published : Feb 24, 2021, 9:47 AM IST

काशीपुर:कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सोलहवीं बैठक संपन्न हुई. बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई. बैठक में पंतनगर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल शर्मा ने कृषकों एवं वैज्ञानिकों को गर्मी में धान के बदले मक्के की फसल अपनाने का सुझाव दिया. साथ ही इसके लाभों की चर्चा की.

पढ़ें:उत्तराखंड को विकास की सौगात, रुद्रप्रयाग में टनल निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपए स्वीकृत

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने गेहूं में सुपर सीडर का प्रयोग, धान में सीधी बुवाई, मीठी मक्का एवं बेबी कॉर्न मक्का को अपनाने एवं लाभ कमाने का आह्वान किया. जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एचएस धामी ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे देसी गाय को बढ़ावा देना, बैकयार्ड पोल्ट्री और टीकाकरण अपनाने पर जोर दिया. साथ ही बकरी पालन उत्पादन तकनीक पर चर्चा की.

वहीं, नाबार्ड के जिला प्रबंधक राजीव प्रियदर्शिनी ने फार्म उत्पादक समूह (लगभग 10 हजार बनाने का उद्देश्य) को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने स्वंय सहायता समूहों के लिए ई-शक्ति पोर्टल पर भी चर्चा की एवं बताया कि इसमें 650 लोग जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details