खटीमा/काशीपुर: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर खटीमा के राजकीय थारू इंटर कॉलेज में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और उत्तराखंड साइंस एजुकेशन और रिसर्च सेंटर के की ओर से विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. वहीं काशीपुर के एचएसएम पब्लिक स्कूल में भी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए.
खटीमा
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र रौतेला ने डा. सीवी रमन को याद करते हुए कहा कि विज्ञान की नजर में आज बहुत बड़ा दिन है. खटीमा में बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे हैं. जिन्हें एक बेहतर मंच देने की आवश्यकता है. जिसके लिए खटीमा में जल्द ही एक विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी. जिसके जरिए विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.