उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीज स्कूल वैन को ARTO से लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्कूल संचालक अब भी फरार

इस मामले में स्कूल संचालक समेत कई लोगों अभी भी फरार चल रहे है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 9, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 9:49 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने एआरटीओ टीम पर हमला करने के मामले में निजी स्कूल संचालक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास लूट की वैन से बरामद कर ली है. इस मामले में अभी कई आरोपी फरार चल रहे है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

बता दें कि बीती 7 अगस्त को एआरटीओ संदीप सैनी अपनी टीम के साथ गंगापुर रोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक निजी स्कूल की वैन जो बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगी उस उसे सीज किया था. तभी निजी स्कूल के संचालक ने एआरटीओ और वहां मौजूद एक पत्रकार के मारपीट की थी. जिसके बाद स्कूल संचालक और उसके साथी सीज वैन को लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में एआरटीओ संदीप सैनी ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एसओ ट्रांजिट कैंप को तहरीर सौंप थी. तभी से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई थी.

पढ़ें- दुबई में मेजर की पत्नी ने लहराया परचम, मिसेज इंडिया ग्लोब में हासिल किया दूसरा स्थान

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर वो गुरुवार शाम को सिडकुल ढाल के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी पुलिस को एक स्कूल वैन आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर वैन छोड़कर भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने कुछ दूरी पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये वहीं वैन है जिसे गंगापुर रोड पर आरटीओ विभाग ने सीज किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पढ़ें- हाई कोर्ट की फटकार के बाद जागी उत्तराखंड पुलिस, छोटे मामलों को निपटाने का काम तेज

एसओ ट्रांजिट कैम्प बीड़ी जोशी ने बताया कि आरोपी का नाम देवेंद्र सिंह निवासी वार्ड न.18 खेडा कॉलोनी रूद्रपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूट, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया.

Last Updated : Aug 9, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details